Weather Gadget Not Working Cannot Connect To Service मैसेज को हटाने का तरीका



Cannot connect to service इस मेसेज के आने  हमारा गैजेट काम नहीं कर पता वो नेट से अपडेट नहीं हो पता जिसकी वजह से हमे उस जगह की अपडेटिंग नहीं मिल पाती जो हम गैजेट पर सेट करते है





Cannot connect to service समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले आप अपने सिस्टम की हिडन फाइल को शो करे हिडन फाइल शो करने के लिए My Computer खोलकर सबसे ऊपर Organize पर क्लिक करके Folder and Search Options पर क्लिक करे इसके बाद view में आकरShow hidden files and folders फाइल वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करके ओके कर दे जैसे आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है

अब आप ड्राइव C:\Users\USERNAME\AppData\Local\Microsoft\WindowsLive\Services\Cache में आकर चित्र के अनुसार Cacheवाली फाइल पर राइट क्लिक करके Edit पर क्लिक करके इस Cache फाइल को Notepad पर ओपन करे ओपन करके ऊपर टूलबार में फाइल पर क्लिक करके इसे सेव कर दे बस आपको इतना ही करना है

5 मिनट वेट करे आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा अब उस Weather gadget को दुबारा ओपन करे वो ठीक से काम करने लगेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post