Internet Banking के माध्यम से  Online Balance Transfer कैसे करते है 



नमस्कार दोस्तों आज के कंप्यूटर युग में हमें किसी भी दिन बैलेंस को ट्रान्सफर करना या ऑनलाइन paymant करने की आवश्यकता पड़ती है , तो हम सामान्य कार्यदिवस में बैंक जाकर paymant या भेज सकते है लेकिन यदि बैंक के छुट्टी के दिनों में करना हो तो हम internet banking के माध्यम से कर सकते है आइये आज मै आप लोगो को internet banking के माध्यम से Balance Trancefer कैसे करते है बतलाता हू |



 Online Balance  Transfer करने के लिए आपके पास internet  banking की  service होना अति आवश्यक है ,यदि आपके पास internet banking की  service नहीं है तो आप अपने home ब्रांच में जाकर पंजीयन करा सकते है यह सुविधा अभी बिलकुल फ्री है 

Step1.

internet banking से बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए आपको अपने बैंक के internet banking wapsite पर जाना होगा  जहा आप अपना User लॉग इन ID व् पासवर्ड enter कर Login कीजिये जैसे यदि आपको SBI internet Banking के internet banking लॉग इन पेज में लॉग इन करना है तो आप चाहे तो यहाँ Click करके सीधे लोगिने पेज में जा सकते है |

Step 2

 SBI internet Banking के internet banking लॉग इन पेज में लॉग इन करने के बाद Home Page खुलेगा जिसमे payment transfer का option रहेगा उसमे क्लिक कीजिये उसके बाद आप account of other पर क्लिक कीजिये (Intra-Bank Beneficiary को add करे)

Step 3. 

अब आप Click Here To Add A New Intra-Bank Beneficiary के option में  click कीजिये 


Step 4. 

इसमें आपको अपना  Profile Password को  enter कीजिये और  submit button पर क्लिक कीजिये 


Step 5.

No1 Name - इसमें आपको उसका नाम डालना है जिसको आप  transfer करने जा रहे है 
No.2 Account Number  इसमें आपको उसी व्यक्ति का  account number डालना है जिसके  account में आप Balance transfer करने जा रहे है |
No3 Conform Account Number उसी व्यक्ति का  account number डालना है जिसके  account में आप Balance transfer करने जा रहे है 
No.4 Transfer Limit ( INR )इसमें आपको लिमिट set करना है  आप उस व्यक्ति को कितना balance transfer करना चाह  रहे है और उसके अधिक की राशी trancefer करना नहीं चाहते है , इसके बाद आप 
submit button पर क्लिक कीजिये 

Step 6.

अब आपके सामने 2  Option दिखाई देगा उसमे  आपसे पूछा जायेगा की  No1 मै क्या आप इस Beneficiary को Bank के माध्यम से  Approve करना है 
और  NO,2 में आपसे पूछा जायेगा की  इस Beneficiary को Mobile के  Sms OTP के जरिये  Approve करना चाहते है तो तो क्लिक कीजिये  |
यदि आप Mobileके माध्यम से verify करवाते है तो आपको No.2 का  option को  choose करना पड़ेगा 
और अब आपके Mobile Phone पर एक SBI की ओर से आपके पंजीकृत Mobile नम्बर पर  One Time Password (OTP) आएगा वह password enter करना है और submit करना है |

अब एक page open होगा उसमे किख रहेगा की account को 4 दिन के  process के बाद इसको आपके  account में  Add कर दिया जायेगा और उसको आप  submit करने के लिए  Approve Now  Button पर Click करना है |



अब आपके Account में Intra-Bank Beneficiary ADD  हो गया है  अब वह  Bank Account से पूरी तरह से  approve  हो गया है  |


ये पूरी प्रोसेस पूरी होने के बाद ही आप internet banking के माध्यम से Balance ट्रान्सफर कर सकते है |


Transfer करने की प्रोसेस के लिए निम्न बातो को 

फॉलो कीजिये 

1. आप अपना Saving Account को Select करे |
2. अब आप Beneficiary party का Account select कीजिये जिसको आपको  payment करना है |
3. Pay Now button पर  Click कीजिये और Submit कर दीजिये  |


Step 7.

अब आप सभी जानकारी एक बार पुनः कीजिये की आप जिस व्यक्ति को Balance Transfer कर रहे है उसी व्यक्ति का दर्ज  account number है की नहीं यदि account नम्बर सही हो तभी  Confirm पर क्लिक कीजिये अन्यथा नहीं करे |


अब यदि आपका Transection succesfull हुआ तो तो आपका 

balance उस व्यक्ति को transefer हो गया जिसे आप भेज रहे थे |



दोस्तों यह जानकारी आपको कैसे लगा हमें जरुर बताइए ......................... 

Post a Comment

Previous Post Next Post