भारतीय डाक में स्पीड पोस्ट /रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए आइटम को ट्रैक कैसे करे 


मित्रो अक्सर होता है की हम कोई जरुरी document या फिर कोई vacancy के लिए इंडियन पोस्ट के माध्यम से कोई आर्टिकल भेजते है ,लेकिन हमें जानकारी ही नहीं होता की IndianPost के माध्यम से भेजे गए आर्टिकल कहा पंहुचा है ? जहा हम भेजना चाहते थे वहा पंहुचा है की नहीं ये जानने के लिए आपको मै आज के लेख में बता रहा हु |


1. अपना आर्टिकल को ट्रैक करने के लिए आप सर्च इंजन Google पर Type Indian Post Track 
2. उसके बाद सर्च पर क्लिक कीजिये 


3.क्लिक करने के कुछ देर बाद आपको ऊपर के चित्र अनुसार page दिखाई देगा  जिसमे आपको Track Consighment - indian Post पर  click  करना है |





4. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर चित्र में दिखाए  अनुसार page Open होगा |


5. इस Page में आपको Consighment number पर आपको जो इंडियन पोस्ट की तरफ से जो पावती दी गयी उसमे एक Number होगा जो यदि आप स्पीड पोस्ट किये है तो EC**********IN से स्टार्ट होगा या रजिस्टी कराये है तो RC**********IN होगा उस number को Consighment Number के बॉक्स में लिखे |



6. उसके बाद Search पर क्लिक कीजिये और कुछ समय Wait कीजिये ,कुछ समय वेट करने के बाद आपको आपके Artical की जानकारी प्राप्त हो जाएगी| |


Post a Comment

Previous Post Next Post