Here's some equipment and its uses 

   
ज मै आप लोगो के लिए एक आकर्षक व उपयोगी जानकारी लाया हूँ,जिसमे आप उन उपकरणों का नाम तथा उसका हमारे दैनिक जीवन में क्या उपयोग है ,नीचे दिए गए लेख में उल्लेखित है ,जिसका अवलोकन कर आप भी उन उपकरणों या डिवाइस का नाम तथा उस डिवाइस का उपयोग सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है |


  उपकरण                             उपयोग 

1. पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।

2. फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन

3. पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन

4. रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन

5. सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन

6. सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु

7. ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु

8. टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र

9. टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र

10. टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक

11. टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र

12. जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन

13. ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना

14. ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र


15. कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन

Post a Comment

Previous Post Next Post