Mobile से Delete हुए फोटो को रिकवर करे मिनटों में





आज के समय में मोबाइल फ़ोन हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा बन गया है ,हर लम्हा मोबाइल में गुजरते रहते है ,और मोबाइल में कई प्रकार के महत्वपूर्ण फोटो /Image रखते है ,और कई समय फ़ोन को बच्चो को भी दे देते है ,जिससे हमारे फोंमे मौजूद कुछ महत्वपूर्ण फोटो को या तो बच्चे या फिर धोखे से हमारे हांथो से डिलीट हो जाता ,और उस फोटो को प्राप्त करने के के लिए कई प्रकार के जद्दोजहद करना पड़ता है ,कई बार तो बहुत सारा पैसा भी खर्च करना पड़ जाता है ,इन्ही समस्यायों के समाधान के लिए आप लोगो के लिए एक बहुत ही मजेदार जानकारी लेकर आया हूँ ,जिसके माध्यम से आप आपके मोबाइल फ़ोन से डिलीट हुई फोटो को Recover कर सकते है |



1. डिलीट हुई फोटो को Recover करने के लिए आपको Google Play store से एक app , Restore Image Download करके Install कीजिये । 



2. Download करके Install करके के बाद Open कीजिये |



3.Open होने के बाद कुछ सवाल जवाब का बॉक्स खुलेगा उसको Close कर दीजिये ।



4. इसके बाद आपके सामने ऐप में तीन Option  आयेंगे।



       (a) पहला फोटो को रिकवर करने का है

      (b)दूसरा रिकवर की हुई फोटो का 

       (c) ऑप्शन इस ऐप के डेवेलपर का है अगर आप उसे कुछ टिप देना चाहे तो।



5. आपको अपना फोटो रिकवर है इसलिए पहला ऑप्शन क्लिक करना है।


6. पहला ऑप्शन क्लिक करके Open करने बाद आपकी एक साल में जितनी भी फोटो डिलीट हुई हैं वो आ जायेगी।



7. अब आप उनमें से जिसको चाहे उसको सलेक्ट करके रिकवर कर सकते हो। आप चाहे तो सभी को एक साथ भी रिकवर कर सकते हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post