एक Smartphone में  2 Whatsapp कैसे चलाये 






 एक स्मार्टफोन में दो whatsapp के लिए आपको एक Android Application Download करनी होती है जो 

की हर तरह से सुरक्षित है मै whatsapp पर Dual whatsapp चलाने के लिए बहुत सी application देखी है 

जिनमे बहुत से Ads आते रहते हैं और मोबाइल को Hang करते हैं तो मैं चाहूंगा कि आप इन Application से बचे। 

आपको दो Whatsapp Account  चलाने के लिए आपको Play Store Se Parallel Space-Multi Accounts नाम की Application Download करनी होगी . ये Application Downloadकरने के बाद आपको  Android में एक नयी दुनिया बन जाती है . आप इसको Images  की सहायता से समझ सकते है  




आप Images में देख सकते है की आपको install करने के बाद + के icon पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके 

Mobile में पहले से install सभी application की List आ जाएगी।  इस Application में आप किसी भी 

एप्लीकेशन को दो बार प्रयोग में ले सकते हो।  इसमें whatsapp सबसे ऊपर होगा क्यों की ये whatsapp के लिए 

Best Application है 



Whatsapp पर क्लिक करने के बाद आपका whatsapp शुरू से वर्क करने लगता है जैसे आप whatsapp को अपने 

नंबर से verify करवाकर whatsapp Account बनाते हो वैसे ही उसी तरह से इसमें नई अकाउंट बनना है पर इसमें 

आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जिससे आप नई Account Create करना चाहते हो।
  इसके लिए आपको Agree And Continue पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नई नंबर 

डालकर Verify करवाना है verify के लिए आपके नये  नंबर एक मैसेज आता है मैसेज में कोड को व्हाट्सप्प पर 

डाल कर Verify  कर सकते है उसके बाद आप अपने नई नंबर से किसी को मैसेज कर सकते है 

जो आपका whatsapp का Default एप्लीकेशन है वो पहले वाले नंबर से होगा और दूसरे वाले व्हाट्सप्प के लिए 

आपको उसी एप्लीकेशन ( Parallel Space- Multi Account ) में जाना होगा।

इस तरीके से आप अपने दोनों Whatsapp एक मोबाइल में Manage कर सकते है

Post a Comment

Previous Post Next Post