गैस सिलेंडर Free Insurance की जानकारी ।
दोस्तों क्या आप लोगो को मालूम है की नई गैस कनेक्शन लेने पर उपभोक्ता का Free Insurance मिलता है। पर शायद आपको इस बारे जानकारी नही होती है और समाज में बहुत से लोग इन बातो को नही जानते है और न ही Gas Connection देने वाली Company पूरी तरह से हमें इन हमारे अधिकारों को नही बता पाती है।
इस पोस्ट मै आपको गैस कनेक्शन प्राप्त करने के साथ मिलने वाले Insurance और उसके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा हू
दोस्तों क्या आप लोगो को मालूम है की नई गैस कनेक्शन लेने पर उपभोक्ता का Free Insurance मिलता है। पर शायद आपको इस बारे जानकारी नही होती है और समाज में बहुत से लोग इन बातो को नही जानते है और न ही Gas Connection देने वाली Company पूरी तरह से हमें इन हमारे अधिकारों को नही बता पाती है।
इस पोस्ट मै आपको गैस कनेक्शन प्राप्त करने के साथ मिलने वाले Insurance और उसके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा हू
गैस सिलेंडर Insurance की जानकारी:-
जब उपभोक्ता के घर में नई रसोई Gas Connection आता है तो उसके साथ उपभोक्ता का Insurance Free होता है मतलब जब कोई उपभोक्ता नई गैस कनेक्शन लेगा तो वो Insurance अपने आप हो जाता है ये सरकार द्वारा अनिवार्य होता है। और शायद आपको इस बात की जानकारी नही होती है की गैस कनेक्शन लेने के बाद उससे होनी वाली किसी अनचाही दुर्घटना से निपटने के गैस Company उपभोक्ता सहयोग करेगी।
Gas Insurance Insurance Claim करने पर उपभोक्ता चाहे तो 50 लाख तक की राशि के हक़दार बन सकते है
Insurance के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की उस गैस दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिजन को 6 लाख Insurance Amount कंपनी की तरफ दिए जाते है और इलाज के लिए 2 लाख रूपये तक मिलना संभव है इलाज का खर्च Insurance Company उठाती है। किसी भी प्रकार की दुकान या घर के नुकसान 2 लाख रुपए तक और ज्यादा जान माल की हानि होने पर ये राशि 50 लाख तक हो सकती है पर insurance Claim करने के लिए आपको कंपनी की कुछ नियमो पर खरा उतारना होगा तभी आप अनचाही दुर्घटना होने पर राशि के हक़दार हो सकते है
Insurance Claim करने के लिए कुछ शर्ते :
1. उपभोक्ता हर साल Gas Dealer से गैस सिलेंडर को चेक करवाता रहना चाहिए। चेकिंग की Receipt को संभाल कर रखना चाहिए
2. गैस लाइटर गैस चूल्हा, पाइप, रेगुलर ISI मार्क का होना जरुरी है। ये कंपनी द्वारा दी जाती है।
3. Insurance, Registered Address पर दुर्घटना होने पर ही Claim किया जा सकता है
4. उपभोक्ता गैस कनेक्शन वैध होना चाहिए
5 गैस चूल्हे के पास कहीं करंट के खुले तार नही होने चाहिए जिससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है।
4. उपभोक्ता गैस कनेक्शन वैध होना चाहिए
5 गैस चूल्हे के पास कहीं करंट के खुले तार नही होने चाहिए जिससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है।
Insurance Claim कैसे कर सकते है।
insurance को क्लेम करने के लिए उपभोक्ता को गैस दुर्घटना के 24 घंटे के अन्दर में पास के पुलिस स्टेशन पर सुचना देनी होती है और इसी के साथ गैस एजेंसी को सुचना देनी जरुरी है। और उस दुर्घटना से हुए जान हानि के सभी रिकॉर्ड उपभोक्ता के पास होने चाहिए जैसे इलाज के बिल पेमेंट, नुकसान, और जो भी नुकसान हुआ है वो उपभोक्ता को अपने पास रखनी होती है क्लेम के समय उस Bill Receipt को Claim की कार्यवाही में संलग्न करना है उपभोक्ता या उसके परिवार में किसी की मौत हुई है तो उसके पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट और म्रत्यु प्रमाण पत्र की भी जरुरत पढ सकती है। ये सभी सूचनाए आप गैस एजेंसी को देते है और गैस एजेंसी इन सब को Insurance Company से Claim Process को आगे बढाती है।
घर या दुकान के नुकसान होने पर Insurances Comapny एक अधिकारी को आपके सम्पति के नुकसान की Checking करेगा और उपभोक्ता से कुछ उस दुर्घटना से सम्बंदित जानकारी ले सकता है और जानकारी सही पर आपको Insurance Claim की राशि का पेमेंट किया जायेगा है
उपभोक्ता के गैस कनेक्शन में कुछ खराबी आने के कारण या Leakage आदि से हादसा होने पर ही आप Claim कर सकते है उपभोक्ता की स्वम् की गलती से होने वाले हादसे के लिए आप Insurance Claim नही कर सकते है
गैस का काम सावधानी से हो तो सभी प्रकार के नुकसान से बचा जा सकता है इसलिए इसकी सावधानी बहुत जरुरी है।
उपभोक्ता के दुर्घटना के उन हालात में ये Insurance और ये अधिकार उस समय में काफी मदद कर सकता है ये Claim अभी तक बहुत कम लोगो ने किये है और इस पोस्ट को शेयर करके आप लोगो को जागरूक कर सकते है
Post a Comment