Computer/Laptop में  Screen Shot कैसे ले 


मित्रो अक्सर होता है की हम अपने Computer या लैपटॉप के स्क्रीन का स्क्रीन शॉट लेना चाहते है पर जानकारी के आभाव में नहीं ले पाते इसीलिए मई आपके लिए ये ख़ास ट्रिक ले कर आया हु और आपको इस छोटी सी ट्रिक को निचे लेख में बताया हु ....
  1. आपको जिस  screen का  Screen shot लेना है ,वह  screen लाने के बाद  PrtSc दबाइए , function key के आस- पास होता है 
  2.  उसके बाद आप  Paint को open कीजिये और  Ctrl+V बटन दबा कर  paste कर दीजिये उसके बाद आपको उसमे कुछ एडिटिंग करना है तो कर सकते है और उसके बाद Ctrl+S बटन दबा कर  Save सेव कर लीजिये |

Post a Comment

Previous Post Next Post