Computer पर WhatsApp कैसे चलाये
दोस्तों अभी तक आपने मोबाइल पर ,टेबलेट पर और अन्य उपकरण पर whatsapp चलाये होंगे ,लेकिन आप Computer पर whatsapp शायद ही चलाये होंगे ,यदि आप कंप्यूटर पर whatsapp चलाये होगे तो आपको बधाई , लेकिन जो कंप्यूटर पर whatsapp नहीं चलाये है उसके लिए मै आज जानकारी लेकर आया हू जो शेयर कर रहा हूँ , दोस्तों अक्सर मैं कोई भी जानकारी स्टेप by स्टेप देता , हूँ आज भी मै आपको स्टेप by स्टेप बताने वाला हूँ चलिए तो फिर स्टार्ट करते है
Step 1
आप अपने कंप्यूटर में Google chrome ओपन कर www. web.whatsapp.com पर जाये अब आपके सामने एक Code बना आएगा इस Code को QR code कहते है |
Step-2
आप अपने Mobile में Whatsapp को open करे . ऊपर में तीन बिंदु बने है , उस . Menu में से whatsapp web को select करने पर आपका मोबाइल का कैमरा open हो जायेगा और Scanner के समान कार्य करता है जो इस Code को Scan करने का कम करता है अपने मोबाइल के कैमरा को Computer पर बने Code की तरफ करे आपका Code camera screen के अन्दर आना चाहिए | Scan करते ही Computer पर Whatsapp web चलना प्रारंभ हो जायेगा |
यदि आप Software की सहायता से Whatsapp चलाना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे
आप software की मदद से चलाना चाहते है तो Bluestacks Computer Application download करे
इस software को आप अपने जिस कंप्यूटर में whatsapp चलाना चाहते है उसमे उसमे इंस्टाल कीजिये |
आप अपने कंप्यूटर के फाइल मेनेजर में जाकर वह Folder open करे जिसमे android support के Software है |
आप whatsapp को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कीजिये .उसके बाद bluestacks software को open कीजिये इसमें Whatsapp select करे और , agree To continue करके आगे बढे
आप को अपना Country और Mobile number डालना पड़ेगा Mobile number वही डाले जिसका आप उपयोग करते है आप जिस देश के है select करे आपको जिस नंबर पे whatsapp चलाना है वो नम्बर डाले और OK पर Click किजिये Ok पर Click करके कुछ देर wait करने के बाद .आपके मोबाइल नंबर पर एक massagek आएगा उसमे 6 डिजिट का कोड होगा वह code enter करके verify कीजिये Code डालने के बाद आप अपना नम्बर दल कर continue पर Click कीजिये | यह प्रोसेस यदि आप पूरी करते है और succesfull होता है तो आप अपने कंप्यूटर पे whatsapp चला सकते है
php site kaise bnaye help me
ReplyDeleteआप Wordpress साईट कैसे बनाये वाला पेज पढ़िए
DeletePost a Comment