How To Delete Blog 

(Blog को Delete कैसे करते है )




अक्सर होता है की हम लोग ज़माने के अनुशार चलते है और जो फेमस होता है वही करना चाहते है ,और कई साईट में ब्लॉग में बिना जानकारी के अकाउंट बना लेते है फिर  बाद में उसे Delete करना चाहते है ,ये पोस्ट मै उन्ही लोगो के लिए लिख रहा हूँ ,जो अक्सर ऐसे ही करते है 

            मै आपको स्टेप by स्टेप बताता हूं
Step to Delete Blog

1. सबसे पहले आप अपना ब्लॉग लॉग इन  करे लॉग इन  होने के  बाद डेशबोर्ड के Setting में जाये |

2.  Setting के आप्शन में क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारा आप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको      Other(अन्य) को सेलेक्ट करना है |


3. other पे क्लिक करने के बाद आप ऊपर right साईड पे Delete Blog का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |


4. Delete Blog पे क्लिक  करने के बाद  आपके सामने एक PopUp window खुलेगा जिस पर लिखा होगा -

Deleted blogs can be restored within 90 days before they are removed forever. You can create another blog at this address using the Google Account you're currently logged in with

आपको Delete Blog पे क्लिक करना है ,और कुछ ही देर में आपका Blog Delete हो जायेगा 


यदि आपको अपना ब्लॉग जो डिलीट किये है उसको फिर से उसे करना 


चाहते है तो 90 दिनों के भीतर आप UnDelete आप्शन पे   क्लिक करेंगे 

तो आपको आपका ब्लॉग फिर से मिल जायेगा 


Twitter On Admin

Post a Comment

Previous Post Next Post