Windows 8 Install कैसे करे

अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे विंडो 8 की बुटेबल डीवीडी डाल दें। कंप्यूटर को Restart करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो Key-Bord से F10 या Delete की दबाएं। इसके बाद Boot आर्डर मेन्यू मे जाकर डीवीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके डीवीडी रोम को ही रीड करें।
इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको लेंग्वेज और टाइम जोन सेट करना है टाइम सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे।
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में विंडो डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो।
आपकी विंडो 8 डल चुकी है। अब आपको अपने मदरबोर्ड की ड्रावर की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होंगे। ड्राइवर डालने के बाद आपका सिस्टम आपके लिए रेडी है। जिनके पास विंडो 8 की बूटेबल डीवीडी नहीं है वो लोग यहाँ क्लीक करके विंडो 8 की बूटेबल डीवीडी डाउनलोड कर सकते है।
Post a Comment