Smartphone का बैटरी ब्लास्ट क्यों होता है ?










यदि आप smartphone यूजर है तो जरुर पढ़े ,ये आपके लिए जरुरी हो सकता है 


आज कल के युग में smartphone का चलन इतना बढ़ गया है की आज कल सभी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है , और इन्ही smartphone की बढती चलन से smartphone कंपनिया भी ,सुरक्षा में ज्यादा ध्यान न देते  हुए अधिक से अधिक अपना फ़ोन sale करने में लगे हुए है जिससे आज कल बैटरी का ब्लास्ट होना और भी अन्य कई समस्याए आने लगी है इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए मै आज आप लोगो को इस साईट पर , बैटरी ब्लास्ट क्यों होता है , ब्लास्ट होने से कैसे बचाए और इससे सम्बंधित और जानकारी नीचे दे रहा हूँ |

बैटरी ब्लास्ट होने सम्बन्धी कारण 

@ Multi Window में काम करने वाले स्मार्टफोन की बैटरी पर हमेशा ज़ोर पड़ता है, इसके कारण फ़ोन के अंदर का तापमान बढ़ जाता है जिससे शार्ट सर्किट होने का ख़तरा बना रहता है।
@ ज़्यादा तापमान होने के कारण बैटरी के अंदर ऐसी स्थिति बन जाती है कि और भी गर्मी पैदा होती है और    ये एक रिएक्शन की तरह बन जाता है।
@ ऐसी ही ख़राबी के कारण बैटरी में विस्फोट या आग लगने का डर होता है। 

 @ कुछ पुरानी बैटरी को अगर बहुत ज़्यादा चार्ज करें तो भी ऐसा हो सकता है।

बैटरी को बलास्ट होने से कैसे बचाये -
*   जल्दी चार्ज करने की टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इस्तेमाल कर रही हैं उसके कारण भी बैटरी में ख़राबी हो सकती है।* बिजली के बैटरी में ट्रांसफर होने की बढ़ी हुई रफ़्तार के कारण भी स्मार्टफोन पहले से जल्दी गरम हो जाता है, इसलिए भी चार्जिंग पर लगे हुए स्मार्टफोन पर कभी नहीं बात करनी चाहिए।* अगर स्मार्टफोन गर्म हो जाए तो उसकी चार्जिंग को तुरंत बंद कर दीजिए।* जब स्मार्टफोन गर्म हो जाए तो उसे कवर Remove रखिए जिससे वो जल्दी ठंडा हो सके।* फोन को थोड़ी देर तक ठंडा होने दीजिये उसके बाद ही दोबारा चार्ज पर लगाइये।* स्मार्टफोन के साथ जो चार्जर आता है उसे ही चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कीजिये।* सस्ते चार्जर से बैटरी पर असर पड़ सकता है और कहीं उसके कारण कोई दुर्घटना न हो जाए। ऐसी स्थिति से बचने के लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखिये।* बिस्तर पर रख कर फ़ोन को चार्ज नहीं करें तो बढ़िया होगा। * कभी-कभी रात को चार्ज होते स्मार्टफोन को बिस्तर पर रख कर कुछ लोग सो जाते हैं, नींद में ग़लती से अगर वो दब गया तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है, अगर बैटरी में विस्फोट हो तो रात को बिस्तर में आग भी लग सकती है। * तकिये के नीचे रख कर स्मार्टफोन या टैबलेट को कभी चार्ज नहीं करना चाहिए।* अगर आप घर के बाहर हैं और फ़ोन को चार्ज करना चाहते हैं तो थोड़ी देर के लिए ही चार्ज करें।* ज़्यादा तापमान वाली जगह या सूरज की रौशनी में ऐसा करना ख़तरनाक हो सकता है। * गर्मियों में गाड़ी चलाते समय स्मार्टफोन को डैशबोर्ड पर रखकर नहीं चार्ज करें तो बहुत बढ़िया होगा।* चार्ज करते समय स्मार्टफोन या टैबलेट की बैटरी अगर फूलने लगती है तो उसपर ज़रूर नज़र रखें।* ऐसे में बिजली के कनेक्शन को हटा दीजिये और अगर उसकी बैटरी को निकाल सकते हैं तो वो करना ठीक रहेगा।* आजकल ऐसे स्मार्टफोन भी आ रहे हैं जिनकी बैटरी को निकाला नहीं जा सकता है।* अगर बैटरी बदल रहे हैं तो उसे कूड़ेदान में कभी नहीं फेंकिए। * पुरानी बैटरी को कंपनी को वापस करना सबसे बढ़िया क़दम होगा।* फूली हुई बैटरी अगर वारंटी में है तो उसके लिए आपको दूसरी बैटरी भी मिल सकती है।

          दोस्तों आपको दी गई यह जानकारी कैसी लगी जरुर बताये ,ताकि हम आपके सुझाव के
                                         आधार पर आपके अच्छी  सहायता कर पाये |

Post a Comment

Previous Post Next Post