Gmail पर ID कैसे बनाये
मित्रो आज के इस युग में Email id रखना जरुरी हो गया है क्योकि किसी भी प्रकार की online वर्क करने के लिए हमारे पास Email id की आवश्यकता होती है तो आज मै इस साईट पर Gmail सर्वर पर ईमेल आई.डी. कैसे बनाते है स्टेप by स्टेप बता रहा हूँ
* जीमेल पर id बनाने के लिए आपको Gmail की साईट पर जाना होगा |
मित्रो आज के इस युग में Email id रखना जरुरी हो गया है क्योकि किसी भी प्रकार की online वर्क करने के लिए हमारे पास Email id की आवश्यकता होती है तो आज मै इस साईट पर Gmail सर्वर पर ईमेल आई.डी. कैसे बनाते है स्टेप by स्टेप बता रहा हूँ
* जीमेल पर id बनाने के लिए आपको Gmail की साईट पर जाना होगा |
- Name का जो बॉक्स ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है उसमे अपना Name टाइप कीजिये |
- Choose your user nameइस बॉक्स में आपको एक ऐसा user name नाम और अंक वाला बनाओ जिससे आप जो यूजर name select कर रहे हो वो पहले से कोई न बनाया हो |
- Create Password - इस option में आप एक गुप्त कोड जो केवल आपको की याद हो ऐसे कोड डाले और ध्यान रखे पासवर्ड आठ अंको (********) से कम नहीं होना चाहिए,यदि आप जटिल पासवर्ड बनाना चाहते है तो alphabed & numeric Word रखे |
- Confirm Your Password - इस बॉक्स के अन्दर आप उसी कोड को डालिए जो आपने Create password वाले बॉक्स में डाले है |
- Birthday - इस option वाले बॉक्स में date of birth (जन्म तिथि)को enter करना है
- Mobile Number -इस option में आप अपना मौजूदा Mobile number enter कीजिये जिसमे एक varification message send करता है और आपके account की सुरक्षा रखता है |
- Your Current email address - इस बॉक्स में एक ईमेल ID डालनी होती है यदि आपका जीमेल पर पहले से कोई id मौजूद है तो उसे डाले अन्यथा Friends या Family के यदि कोई मेल id है तो उसे enter कीजिये
Verification को skip कीजिये और tick mark लगाये
उसके बाद I Agree पर Clickकरके Tick mark का निशान लगाये
उसके बाद
NEXT STEP पर Click करे
क्लिक करने पर आपका जीमेल अकाउंट तैयार हो जाता है लेकिन समय
पर आगे के प्रोसेस बदलते रहते है, यदि NEXT Step पर क्लिक करने से
कोई और option आता है ,यदि आपको वह option समझ नहीं आता है तो
आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स लिख सकते है .आपकी सहायता करने में
हमें ख़ुशी होगी |
Post a Comment