गुम हुए Smartphone का IMEI Number पता करे




प्रत्येक मोबाइल फोन में एक यूनिक नंबर होता है जिसे इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्यूपमेंट आईडेंटिटी (IMEI )नंबर  कहा जाता है। सभी फोन का आईएमईआई नंबर अलग होता है इसी से फोन की पहचान होती है। यदि आपके फोन में दो सिम हैं तो दो आईएमईआई नंबर होंगे। आप कहीं भी रहें और यदि फोन का उपयोग कर रहे हैं तो आपके आईएमईआई नंबर के माध्यम से फोन का पता लगाया जा सकता है।
16 अंको का यह नंबर बेहद ही उपयोगी है। यदि आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसी के माध्यम से आपने फोन से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आईएमईआई नंबर होने पर यदि पुलिस चाहे तो यह पता कर सकती है कि आपके फोन का उपयोग कौन और कहां कर रहा है। इतना ही नहीं नेटवर्क आॅपरेटर्स यदि चाहे तो आपके फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकता है​ जिससे कि कोई उसका गलत उपयोग न कर सके।
अपने मोबाइल फ़ोन में IMEI नंबर पता करने के लिए करे 
यह नंबर आपके फोन के बॉक्स पर भी लिखा होता है या फिर आप फोन में *#06# डायल कर पा सकते हैं। इसके अलवा यदि आप चाहें तो फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में आईएमईआई नंबर देख सकते हैं।
चोरी हुए फोन का IMEI नंबर पता करने के लिए करे-
यदि आपका एंडरॉयड फोन चोरी हो गया या खो गया है और आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर पता करना है तो उसका भी तरीका है। आप किसी भी कंप्यूटर पर लॉगिन कर इस नंबर को पा सकते हैं। चोरी हुए फोन में आईएमईआई नंबर पता करने के लिए आपको नीचे जानकारी दी गई है-
1. आपको किसी भी कंप्यूटर जिस पर इंटरनेट चल रहा हो उस पर गूगल सर्च में जाकर आप गूगल डैशबोर्ड लिख कर सर्च करें।
2. यहां आपको सबसे पहले लॉगिन का विकल्प मिलेगा। आप अपने जीमेल अकाउंट जिससे आपने एंडरॉयड फोन में लॉगिन किया था से लॉगिन करें।
3. लॉगिन करने के बाद यह आपको पर्सनल इन्फो एंड प्राइवेसी पर ले जाएगा।
4. थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको गूगल डैशबोर्ड का विकल्प मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
5. इसके साथ ही कई आॅप्शन खुलकर आ जाएंगे। थोड़ा नीचे ही एंडरॉयड का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है। इसके साथ ही उन सभी एंडरॉयड फोन की जानकारियां आ जाएंगी जिनका आपने उपयोग किया था। इसके साथ ही उनके IMEI नंबर भी उपलब्ध होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post