जानिए बिना डेटा पैक के whatsapp कैसे चलाये 








 वॉट्सएप या अन्य मैसेजिंग एप चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है लेकिन अब आप बिना इंटरनेट के भी वॉट्सएप चला सकते हैं। बिना इंटरनेट डेटा के भी आप इन मैसेजिंग एप को चला सकते हैं। इसके लिए आपको एक सिम खरीदनी होगी। उस सिम का नाम है  चैट सिम इसके  जरिए आप बिना इंटरनेट के वॉट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप चला सकते हैं। 

यह चैट सिम सभी स्मार्टफोन पर काम करती है। इस चैट सिम को आप माइक्रो और नैनो कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल कर सकते है। इस चैट सिम में आपको रोमिंग की भी जरूरत नहीं है।


इस चैट सिम से आप सफर के दौरान देश के किसी भी कोने से अपने दोस्तों को मैसेज और वॉट्सएप कर सकते हैं। यह चैट सिम कई देशों में काम करती है। इस चैट सिम की कीमत लगभग 900 रुपए है। 

इस चैट सिम से आप वॉट्सएप, मैसेंजर, वीचैट, हाइक आदि बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post