Start Menu को फ़ास्ट कैसे बनाये ?
मित्रो आज मै आप लोगो को अपने PC/Laptop के स्टार्ट मेनू को सुपर फ़ास्ट कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी डेटा हूँ , अपने सिस्टम के स्टार्ट मेनू को सुपर फ़ास्ट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को follow कीजिये
1: सबसे पहले Run पर क्लीक करके टाइप करे regedit फिर Ok करे
2: Registry editor में जाकर HKEY_CURRENT_USER को सलेक्ट करे .
3: इसके बाद control panel को सलेक्ट करे और उसके + के निशान पर क्लीक करे
4: इसके बाद Desktop पर क्लीक करे क्लीक करने पर राईट साईट पर बहुत से Option आयेंगे
5: इसमें आपको MenuShowDelay नाम सर्च करना है
6: जब नाम मिल जाये तो उस पर Double click करके उसकी value 400 से हटा कर 0 कर दे
इसके बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करो और फिर देखो आपका स्टार्ट Menu कितनी Fast रूप में खुलता है |
इसके बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करो और फिर देखो आपका स्टार्ट Menu कितनी Fast रूप में खुलता है |
Post a Comment