Blogspot Blog में Favicon Add कैसे करे
मित्रो आज मै आप लोगो को ब्लॉग साईट पर favicon कैसे add कर इसके बारे में क्रमनुसार
जानकारी डेटा हूँ|
Step 1:
फ़ेविकॉन सेट करने के लिए आप Favicon.cc site पर विजिट कीजिये और अपने site के लिए Favicon icon create कीजिये यह 16*16 या 150*150 pixel का होना चाहिए |.
- Layout पर Click कीजिये
- Favicon वाले बॉक्स में Edit पर Click kare.
- अब एक अलग से नया window open होगा
- Choose file पर Click करके अपने Photos से कोई एक Photo Select कीजिये जो 100kb से अधिक Size का न हो |
- Photo select करने के बाद Save पर Click कर दीजिये और आप अपने Bloge Layout पर आ जायेंगे|
- Save arrangement पर click कीजिये |
इस प्रकार अप अपने ब्लॉग के Favicon को बदल/Add कर सकते है
Post a Comment