UPI App के बारे में विशेष जानकारी
Fullform
UPI - Unified Payments Interface
UPI एक डिजिटल पेमेंट का मध्यम है जिसकी मदद से हम विभिन्न प्रकार के भुगतान कर सकते है वो भी बिना करेंसी (Cashless)के इस app में यदि हमारा कई बैंक में account है और यदि उन बैंक में आपका मोबाइल नम्बर पंजीकृत है तो आप सभी बैंक के बैलेंस को आप इस एक प्लेटफार्म पर रख सकते है | तथा अपने बैंक डिटेल देख सकते है |
UPI App का इस्तेमाल कैसे करे ?
UPI App का उपयोग करने के लिए आपके पास Smartphone होना अति आवश्यक है |
2. आप प्ले स्टोर से
UPI App इनस्टॉल कीजिये |
3. आप कोई भी बैंक का
UPI App डाउनलोड कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा |
4. विभिन्न UPI एप इस प्रकार है -
STATE BANK OF INDIA
UPI App में क्या क्या कर सकते है
इस app से आप बैंक उन सभी काम कर सकते जो आपका बैंक करता है जैसे -
1. BILL PAYMENT
2. BALANCE TRANSFER
3. BALANCE ENQUERY
4. MARCHEND PAYMENT
के साथ ही विभिन्न प्रकार के भुगतान कर सकते है |
One of the best article ever readed! Keep it up. Pay Credit Card Bills
ReplyDeletePost a Comment