क्या आप भी जानते है इन बातो को
" चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है...
" जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
" 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...
" बतख अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....
" कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...
" स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं...
" सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...
" जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते...
" फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है...
" आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी
" चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं...
" अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...
" दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.....
" 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...
" खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...
" पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...
" अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...
" आप सोचना बंद नही कर सकते.....
" चींटीयाँ कभी नही सोती...
" हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...
" जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...
" नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था...
" पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...
" शहद हजारों सालों तक खराब नही होता..
" समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...
" कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है....
" छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक जाती है...
" लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...
" हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.....
" बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...
" आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...
" हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है
Post a Comment