Facebook Photo Video Download

ज के दौर में लगभग सभी लोग Facebook का इस्तेमाल करते 
है,और अपनी लगभग हर गतिविधि की Photo Facebook पर अपलोड करते है, ताकि उनके Friends उन्हें देख सके कभी कभी इन सब फोटो को हमे किसी को Mail करना पड़े तो अधिकतर लोग या तो एक एक करके फोटो सेव करते होंगे या फिर कुछ लोग जानकारी न होने के कारण इन फोटो को सेव ही नहीं कर पाते। इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए आज के पोस्ट में मै आप लोगो के लिए एक छोटी सी जानकारी लेकर आया हूँ जिसे आपको नीचे Step By step बताने जा रहा हूँ |






1. यदि  आप अपने Facebook की फोटो एलबम को अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में सेव करना चाहते है तो आप  यहाँ क्लीक करके करके एक साईट पर जाये |



2. साईट पर जाने के बाद Facebook Log in पर Click कीजिये और अपनी  अपनी Facebook ID डाले। Log in होने के बाद Left साईट में Find My Photos & Videos पर Click कीजिये। 

3. Click करते ही आपके सामने आपकी Facebook ID की सारी Photo और Video आ जाएगी

4. यदि आप सभी  Photo और Video को एक साथ Download करना चाहते हो तो कर सकते  हो नहीं तो साईट पर ऊपर आपको ALBUMS का Option दिखाई दे रहा हो गा जिस पर आप Click करके आप अपनी पसंद की Albums Select करे। Album खुलने के बाद सभी फोटो को Select करे।





 5. Select करने के पश्चात ऊपर दिए गये Download बटन पर Click करके Photo को Download कर सकते है । 

6. इस प्रकार आप  Facebook की Photo और Video Download कर सकते हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post